इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को डबल हैडर खेला जाएगा. पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. आज के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं केकेआर की टीम बिना किसी बदलाव के ही मैदान पर उतर सकती है.


किंग्स इलेवन पंजाब दुबई के शेख जायद स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ मैदान में प्ले ऑफ की रेस में बने रहने की पूरी कोशिश करेगी. पांच में से तीन मैच जीत चुकी केकेआर का इरादा एक और जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा.


किंग्स इलेवन पंजाब को अब तक खेले गए 6 में से पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. एक पंजाब की टीम एक या दो मैच और गंवा देती है तो वह पूरी तरह से प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.


करो या मरो की स्थिति में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में आज क्रिस गेल की वापसी तय मानी जा रही है. क्रिस गेल मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते नज़र आएंगे, जबकि कप्तान केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. पंजाब की टीम में मुर्गन अश्विन और सरफराज खान की वापसी भी हो सकती है.


केकेआर ने पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का जिम्मा दिया था और यह युवा बल्लेबाज पूरी तरह से टीम की उम्मीदों पर खरा उतरा. राहुल त्रिपाठी ने 81 रन की पारी खेली. केकेआर की टीम में आज किसी बदलाव की संभावना नहीं है.


संभावित Playing XI


Kings XI Punjab: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मुजिब उर रहमान, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोर्टेल


Kolkata Knight Riders: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितिश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती


French Open 2020: फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, नडाल से होगी टक्कर