इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ाय केकेआर ने अपने चार में से दो मैच गंवा दिए हैं. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक भी 13वें सीजन में बल्ले से बिल्कुल ऑउट ऑफ टच नज़र आ रहे हैं. टीम में इयॉन मोर्गन जैसे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान होने के चलते अब दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाने की मांग छिड़ गई है.


दिनेश कार्तिक ने अब तक खेले गए चार मैचों में सिर्फ 37 रन की बनाए हैं. पूर्व क्रिकेट एस श्रीसंथ ने दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाने की मांग करते हुए कहा, ''मोर्गन को टीम की अगुवाई करने चाहिए. वो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं. कार्तिक के हाथों में केकआर की कमान होनी चाहिए. एक लीडर को सामने आना चाहिए जैसे रोहित, धोनी और विराट उदाहरण पेश करते हैं.''



दिनेश कार्तिक अपने फैसलों की वजह से भी सवालों के घेरे में है. सुनील नारेन एक भी मैच में रन नहीं बना पा रहे हैं उसके बावजूद ओपनिंग का जिम्मा उन्हीं के हाथों में है. वहीं मोर्गन बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.


मोर्गन जिस वक्त बल्लेबाजी करने आए तब केकेआर को 43 गेंद में जीत के लिए 112 रन की जरूरत थी. मोर्गन ने 44 रन की पारी खेलकर केकेआर को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की. हालांकि मोर्गन अपने प्रयास में सफल नहीं हुए.


कोलकाता नाइट राइडर्स दिनेश कार्तिक की अगुवाई में तीसरा सीजन खेल रही है. केकेआर चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है.


IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को मिली राहत, स्टोक्स के मैदान में उतरने को लेकर आई बड़ी अपडेट