इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शेख जएद स्टेडियम में टक्कर देखने को मिलेगी. किंग्स इलेवन के मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले के लिए यहां की परिस्थितियोंके साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पहले दो मैच दुबई में जबकि तीसरा मैच शारजाह में खेला था और अब वह अबू धाबी में अपना पहला मैच खेलेगी.


कुंबले ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है. जैसा कि मैंने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच से पहले ही कहा था कि हम अबू धाबी जा रहे हैं, जोकि हमारे लिए एक नई जगह है."


उन्होंने कहा, "यह एक नया मैदान है. यह मैदान थोड़ा बड़ा है और इसकी बाउंड्री भी बड़ी है, इसलिए छक्का लगाना यहां आसान नहीं होगा. लेकिन हम जानते हैं कि हमें जल्द ही यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा."


कुंबले ने मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा, "मुंबई बहुत ही मजबूत टीम है और हम यह जानते हैं. वो पिछले कुछ सालों से एक ही टीम के साथ खेल रहे है. हमें उनका मजबूत पक्ष पता है और हमें उनके खिलाफ अपना 'ए' स्तर का खेल दिखाना होगा."


उन्होंने कहा, "पिछले तीन मैचों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हम उसी जज्बें के साथ इस मैच में भी उतरने के लिए उत्साहित हैं."


किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई की टीम ने अब तक अपने तीन में से दो-दो मुकाबले गंवा दिए हैं. दोनों टीमों गुरुवार को प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत की पूरी कोशिश करेंगी.


IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले धोनी को बड़ी राहत, स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट