इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस मुकाबले में रिषभ पंत को जगह नहीं मिलना हैरानी भरा फैसला लगा. लेकिन अब रिषभ पंत के बाहर होने की असल वजह सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयश अय्यर ने रिषभ पंत के चोटिल होने की जानकारी दी है.


सामने आई जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. श्रेयश अय्यर ने कहा, ''रिषभ पंत चोट की वजह से मुंबई के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए. रिषभ पंत की चोट थोड़ी गंभीर है और डॉक्टर्स ने उन्हें कम से कम एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी है.''


श्रेयश अय्यर ने रिषभ पंत की वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, ''पंत की वापसी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्हें एक हफ्ते आराम करने को कहा गया है. हम उनकी फिटनेस को देखकर ही वापसी का फैसला लेंगे.''


श्रेयश अय्यर के बयान से साफ है कि रिषभ पंत अब कम से कम दो और मैच नहीं खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स का सामना 14 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से होगा और 18 अक्टूबर को टीम की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. इन दोनों ही मुकाबलों में पंत के खेलने की संभावना नहीं के बराबर है.


20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है. इस मैच में रिषभ पंत की वापसी हो सकती है. दिल्ली के लिए हालांकि राहत यह है कि पंत पूरे टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं. पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की टीम एलेक्स कैरी को ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दे सकती है.



कोविड 19 की वजह से क्रिकेट को लगा एक और तगड़ा झटका, पॉपुलर लीग का आयोजन नहीं होगा


IPL 2020: हार से बेहद निराश हैं श्रेयश अय्यर, बताया कहां हुई टीम से चूक