इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरुआती दौर में फैंस को कई शानदार कैच देखने को मिले हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में भी राशिद खान और मनीष पांडे ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया. मनीष पांडे ने जहां डाइव लगाते हुए कैच लिया, वहीं राशिद खान ने अपनी गेंद पर ही कैच पकड़ा.
राशिद खान ने 14वें ओवर में डी कॉक को अपनी ही गेंद पर आउट किया. डी कॉक ने राशिद की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सही से बल्ले पर लगी नहीं. राशिद खान ने मीड विकेट तक भागते हुए डी कॉक का बेहतरीन कैच पकड़ा.
राशिद खान के इस कैच ने 1983 के वर्ल्ड कप की याद भी दिला दी. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का इसी तरह से अपनी गेंदबाजी पर भागते हुए कैच पकड़ा था.
अगले ही ओवर में मनीष पांडे ने ईशान किशन का शानदार कैच पकड़ा. मनीष पांडे ने 15 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर ईशान किशन का लॉन्ग ऑन पर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा. मनीष पांडे के कैच को इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में शुमार किया जा रहा है.
हैदराबाद को मिली तीसरी हार
मनीष पांडे और राशीद खान की शानदार फील्डिंग हालांकि हैदराबाद को हार से नहीं बचा सकी. मुंबई ने हैदराबाद के सामने 209 रन की चुनौती रखी थी, लेकिन हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई. मनीष पांडे ने 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली. हैदराबाद की टीम अब अपने पांच में से तीन मैच गंवा चुकी है.
IPL 2020: यूएई पहुंचते ही स्टोक्स इस वजह से हुए परेशान, राजस्थान रॉयल्स को हो सकती है दिक्कत