इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन आज से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से शुरू होगा. आईपीएल के मैचों में प्लेइंग इलेवन में एक टीम को चार ही विदेशी खिलाड़ी रखने का मौका मिलता है, जबकि सात घरेलू खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. विदेशी खिलाड़ियों के अच्छे विकल्प होने की वजह से टीमों को चार खिलाड़ी चुनने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. लेकिन सीएसके और मुंबई इंडियंस भारतीय खिलाड़ियों के ज्यादा विकल्प होने की वजह से तय नहीं कर पा रही हैं कि मैदान पर चार-चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरा जाए या नहीं.
मुम्बई इंडियंस में हालांकि कुछ खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. रोहित शर्मा , डी कॉक इनिंग्स ओपन करेंगे. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आ सकते है सूर्यकुमार यादव. इसके बाद बैटिंग आर्डर में ईशान किशन, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने आएंगे.
ये नार्मल सिचुएशन में टीम का बैटिंग आर्डर है. लेकिन मान लीजिए 10 या 11 ओवर के बाद पहली विकेट गिरता है तो हार्दिक, पोलार्ड जैसे खिलाड़ी ऊपर बल्लेबाज़ी कर सकते है. स्पिनर राहुल चाहर का खेलना भी तय है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे क्योंकि वो टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं.
अभी सवाल ये है कि बाकी दो फ़ास्ट बॉलर कौन होंगे प्लेइंग इलेवन में. मुम्बई इंडियंस के पास कई विकल्प हैं. ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लिनेगन, धवल कुलकर्णी , जेम्स पैटिंसन जैसे गेंदबाज़ हैं मुम्बई इंडियंस के पास. यहां अगर बोल्ट और मैक्लिनेगन में से कोई एक बॉलर खेलते हैं और धवल कुलकर्णी को मौका दिया जाता है, पैटिनसन को बाहर रखकर तो प्लेइंग इलेवन में तीन ही विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे.
सीएसके में इनका खेलना तय
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शेन वाटस , अंबाती रायुडू, धोनी, केदार यादव, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहार और पीयूष चावला का खेलना लगभग तय है. मुरली विजय या फाफ डू प्लेसी में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. शार्दूल ठाकुर या सैम करेन खेलेंगे मैच में ये तय नहीं है. वहीं इमरान ताहिर या मिचेल सैंटनर में से कोई एक खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा.
सीएसके का बैटिंग ऑर्डर कुछ इस तरह से हो सकता है, वाटसन, विजय / डू प्लेसिस, रायडू, धोनी, केदार, ब्रावो, जडेजा. इसके आगे ज़रूरत पड़े तो गेंदबाज खेलने आएंगे.
अभी वाटसन, ब्रावो और ताहिर या सैंटनर में से कोई एक का खेलना तो तय है, लेकिन डु प्लेसिस और सैम करेन आखिर खेलेंगे या नहीं ये साफ नहीं है. ऐसे में ये देखने को मिल सकता है कि आखिर दोनों ही टीमें 4 नही बल्कि 3 विदेशी खिलाड़ियो के साथ मैदान पर उतरें.
IPL 2020: धोनी के खिलाफ रोहित की टीम का पलड़ा है भारी, इतने मुकाबलों में दी है मात