आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक जबरदस्त रोमांच देखने को मिले है. लीग राउंड में सिर्फ दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, लेकिन अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाई है. चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली, आरसीबी, कोलकाता और हैदराबाद वो चार टीमें हैं जो कि प्लेऑफ में बाकी तीन स्थानों की लड़ाई लड़ रही हैं.


सोमवार को आईपीएल 13 के प्लेऑफ में एक और टीम का पहुंचना बिल्कुल तय है. दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच रविवार को टक्कर होगी. इन दोनों टीमों ने अब तक सात-सात मैचों में जीत दर्ज की है, इसलिए जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.


क्या है पूरा समीकरण


दिल्ली कैपिटल्स: सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार फॉर्म दिखाया. लेकिन तीन मैचों में मिली लगातार हार की वजह से दिल्ली मुश्किल में फंस गई है. अगर दिल्ली की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज नहीं करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.


इसके अलावा हैदराबाद की हार दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. हैदराबाद के हारने की स्थिति में आरसीबी, दिल्ली और हैदराबाद तीनों टीमों को प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी.


आरसीबी: विराट कोहली की टीम को भी लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. लीग में सोमवार को आरसीबी दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑप में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेंगे. हार की स्थिति में आरसीबी को नेट रन रेट और हैदराबाद के मैच गंवाने पर निर्भर रहना होगा.


सनराइजर्स हैदराबाद: वार्नर की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का एकमात्र तरीका मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना है. अगर हैदराबाद की टीम मुंबई के खिलाफ हार जाती है तो उसके पास 12 प्वाइंट ही रहेंगे और वह आईपीएल 14 से बाहर हो जाएगी.


केकेआर: कोलकाता की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. लेकिन केकेआर के लिए बड़ी मुश्किल उसका नेट रन रेट है. अगर दिल्ली या आरसीबी को 22 रन से कम के अंतर से हार मिलती है और हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा. हैदराबाद के हारने की स्थिति में केकेआर का प्लेऑफ में खेलना तय है.





IPL में धोनी के CSK की अगुवाई जारी रखने की असल वजह सामने आई

रोहित शर्मा के टीम इंडिया से बाहर होने पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, चौंकाने वाला बयान दिया