IPL 2020: 5 नवंबर से शुरू होगी प्लेऑफ की टक्कर, जानें कब किस टीम के बीच होगा मुकाबला
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. प्लेऑफ में सबसे पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत से प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है. आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर हैदराबाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुके थे.
चूंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है इसलिए प्लेऑफ में दोनों ही टीमों को फायदा होगा. 5 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा और इस मैच की विजेता टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. क्वालिफायर वन में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
आरसीबी और हैदराबाद के लिए मुश्किल है राह
7 नवंबर को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. एलिमिनेटर में जो टीम हार जाएगी वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर टू में एंट्री मिलेगी.
8 नवंबर को पहला क्वालिफायर हारने और एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के बीच में टक्कर होगी. जो भी टीम 8 नवंबर को खेला जाना वाला मुकाबला जीतेगी वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. 10 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला क्वालिफायर वन और क्वालिफायर टू की विजेता के बीच होगा. 10 नवंबर को ही आईपीएल को अपना नया विजेता मिल जाएगा.
IPL के मुरीद हुए वसीम अकरम, कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मिले इस टूर्नामेंट में मौका
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रचा इतिहास, इस मामले में CSK को दी कड़ी टक्कर