कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़े उलटफेर हो गए हैं. मुकाबले की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले पायदान पर थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7वें पायदान पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन केकेआर की जीत ने जहां उसे 7वें से दूसरे पायदान पर ला दिया, वहीं राजस्थान पहले से तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मैच खेले बिना ही प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से पहले पायदान पर काबिज हो गई है. हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को पहला स्थान राजस्थान के हाथों गंवाना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ चौथे पायदान पर है.
खास बात है कि पहले चार पायदान पर मौजूद टीमों ने अपनी तीन में से दो-दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं नीचे के चार पायदान पर मौजूद टीमों को दो-दो मैचों में हार मिली है, जबकि एक-एक जीत नसीब हुई है. किंग्स इलेवन पंजाब पांचवे और मुंबई इंडियंस छठे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सातवें स्थान पर कब्जा जमा रखा है, जबकि धोनी की टीम लगातार दो हार के बाद आठवें स्थान पर बनी हुई है.
ओरेंज कैप और पर्पल कैप में नहीं हुआ बदलाव
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के मुकाबले के बाद ओरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. के एल राहुल 222 रन से साथ ओरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. 7 विकेट लेने वाले रबाडा का कब्जा पर्पल कैप पर बरकरार है.
गुरुवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद ओरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति में बदलाव आ सकता है. अगर मयंक अग्रवाल आज के मैच में के एल राहुल से एक रन ज्यादा बनाते हैं तो वह इस कैप पर अपना कब्जा जमा लेंगे, जबकि शमी एक विकेट लेते ही पर्पल कैप होल्डर बन जाएंगे.
IPL 2020: आर्चर की रफ्तार के आगे पूरी तरह से नतमस्तक नज़र आए केकेआर के बल्लेबाज