IPL 2020: धोनी की टीम ने बदले Points Table के समीकरण, राहुल को फायदा, शमी को झेलना पड़ा नुकसान
IPL 2020: रविवार को हुए डबल हैडर के बाद प्वाइंट्स टेबल और ऑरेंज कैप की स्थिति में बड़े बदलाव हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान शमी को उठाना पड़ा है.
![IPL 2020: धोनी की टीम ने बदले Points Table के समीकरण, राहुल को फायदा, शमी को झेलना पड़ा नुकसान IPL 2020, UAE, Points Table change, Orange Cap, Purple Cap IPL 2020: धोनी की टीम ने बदले Points Table के समीकरण, राहुल को फायदा, शमी को झेलना पड़ा नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05135145/csk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को हुए डबल हैडर के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति पूरी तरह से बदल गई. सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से मुंबई इंडियंस को फायदा पहुंचा, जबकि धोनी की टीम ने किंग्स इलेवन को मात देकर अपनी पॉजिशन को बेहतर किया. किंग्स इलेवन पंजाब और सीएसके के मैच में स्टार खिलाड़ियों के रन बनाने की वजह से ऑरेंज कैप की रेस और कड़ी हो गई है. कप्तान के एल राहुल ने मयंक अग्रवाल को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. वहीं पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी को नुकसान झेलना पड़ा.
मुंबई इंडियंस ने अपने पांच में से तीन मैच में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट बेहद ही शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने +1.21 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है. अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम का नेट रन रेट +0.59 है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम -0.95 के नेट रन रेट के साथ 6 प्वाइंट लेकर तीसरे पायदान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्ट 4 प्वाइंट्स और -0.12 के नेट रन रेट के साथ चौथे पयादान पर है. राजस्थान रॉयल्स -0.32 के नेट रन रेट और चार प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है.
सीएसके ने रविवार को कमाल दिखाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी मात दी. इस जीत से ना सिर्फ धोनी की टीम का नेट रन रेट सुधरा बल्कि टीम 8वें से छठे पायदान पर पहुंच गई. सीएसके का नेट रन रेट -0.34 है और टीम के पास चार प्वाइंट हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 0.42 के नेट रन रेट और चार प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा खराब है. यह टीम +0.18 का नेट रन रेट को बनाए हुए है, लेकिन अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है.
केएल का शानदार फॉर्म जारी
किंग्स इलेवन पंजाब को भले ही जीत नहीं मिल रही हो, लेकिन कप्तान राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 5 मैच में 302 रन बनाए है. राहुल ने मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप छीन ली. वहीं डू प्लेसी 282 रन के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि मयंक अग्रवाल 272 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
डबल हैडर के बाद भी पर्पल कैप पर चहल का कब्जा बरकरार रहा. चहल ने अब तक 8 विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद शमी खराब इकॉनिमी रेट की वजह से अब पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर खिसक गए. रबाडा दूसरे और बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं.
IPL 2020: टीम को जीत दिलाकर खुश हैं वाटसन, डु प्लेसिस को लेकर किया यह दावा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)