इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को पहली बार डबल हैडर मुकाबले खेले गए. पहले मैच में आरसीबी की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई, जबकि दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर दी. दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टूर्नामेंट में तीसरी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. इसके साथ ही चहल अब इस टूर्नामेंट में पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. मयंक अग्रवाल हालांकि पहले की तरह ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं.


दिल्ली कैपिटल्स को चार में से तीन मैचों में जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम +0.588 नेट रन रेट की वजह से पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं आरसीबी ने भी चार में से तीन मैच जीते हैं, पर -0.954 नेट रेट होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर है.


मुंबई इंडियंस की टीम चार में से दो मैच जीतकर +1.094 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. हैदराबाद -0.084 नेट रन रेट के साथ चौथे और केकेआर -0.121 रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स भी अब तक चार में से दो मैच जीतकर -0.317 नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है.


किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें चार में से एक-एक मुकाबले में ही जीत मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब +0.521 नेट रन रेट के साथ सातवें और सीएसके -0.719 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.


पर्पल कैप होल्डर बदला


शनिवार को डबल हैडर मुकाबलों के बाद पर्पल कैप होल्डर बदल गया है. इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के स्टार स्पिनर चहल चार मैचों में 8 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. शमी ने भी 8 विकेट हासिल किए हैं पर चहल के मुकाबले उनका इकॉनिमी रेट ज्यादा है.


वहीं मयंक अग्रवाल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है. मयंक अग्रवाल ने चार मैचों में 246 रन बनाए हैं और वह केएल राहुल से कड़ी टक्कर का सामना कर रहे हैं. राहुल चार मैचों में 239 रन बना चुके हैं.


IPL 2020: हार और खराब बल्लेबाजी के कारण निशाने पर दिनेश कार्तिक, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की मांग