IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में KKR को जीत से हुआ बड़ा फायदा, लेकिन CSK को नहीं हुआ नुकसान
IPL 2020: सीएसके को हार के बावजूद प्वाइंट्स टेबल में नुकसान नहीं हुआ है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी बेहद कड़ी बनी हुई है.
![IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में KKR को जीत से हुआ बड़ा फायदा, लेकिन CSK को नहीं हुआ नुकसान IPL 2020, UAE, Points Table, Orange Cap, Purple Cap Latest Update IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में KKR को जीत से हुआ बड़ा फायदा, लेकिन CSK को नहीं हुआ नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/08170713/kkr-poitn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 की प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के बाद थोड़े बदलाव हुए हैं. मुबंई इंडियंस की टीम 6 में से चार मुकाबले जीतकर पहले नंबर पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मैचों में जीत की है और यह टीम दूसरे पायदान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट +1.060 है जबकि मुंबई इंडियंस +1.488 नेट रन रेट के साथ सबसे आगे है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीएसके पर मिली जीत के साथ आरसबी को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आरसीबी और केकेआर दोनों टीमों ने पांच में से तीन-तीन मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन केकेआर +0.002 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है, जबकि आरसीबी -1.355 नेट रेट के साथ चौथे पायदान पर है.
सीएसके की टीम को 6 में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके चार प्वाइंट्स और -0.371 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार प्वाइंट्स और -0.417 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है.
राजस्थान रॉयल्स ने भी पांच में से दो मैच जीतकर चार प्वाइंट्स हासिल किए हैं. राजस्थान की टीम चार प्वाइंट और -0.826 के नेट रन रेट के साथ सातवें पायदान पर है. टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब दो प्वाइंट और +0.178 के नेट रन रेट के साथ आखिरी पायदान पर है.
ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा बरकरार
ऑरेंज कैप पर किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने पांच मैचों में 302 रन बनाकर कब्जा जमा रखा है. राहुल को डु प्लेसी और मयंक अग्रवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है. डु प्लेसी ने अब तक 299 रन बनाए हैं और मयंक अग्रवाल पांच मैचों में 272 रन बना चुके हैं.
रबाडा ने टूर्नामेंट में 12 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने पास रखा है. जसप्रीत बुमराह 11 विकेट झटक कर रबाडा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जबकि बोल्ट भी 10 विकेट लेकर इस रेस में बने हुए हैं.
IPL 2020: हार के बावजूद इतिहास रच गए धोनी, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)