इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस की टीम अपने रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरी थी. रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी करने वाले पोलार्ड ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.


सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के हाथों ही नौ विकेट से हार मिली थी. मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "हम उन्हें 100 के अंदर आउट करना चाहते थे, लेकिन सैम कुरैन ने अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से टीम का संयुक्त प्रयास है. शुरुआत में तीन-चार विकेट आपको मैच में ला देते हैं."


मुंबई इंडियंस की इरादा टॉप टू में ही बने रहने का है. पोलार्ड ने कहा, "हमारी सलामी जोड़ी ने भी अच्छा किया. उन्होंने किसी तरह की अनिश्चित्ता नहीं रखी. हम शीर्ष-2 में पहुंचना चाहते हैं. यह अंकों पर निर्भर है."


अपनी कप्तानी के बारे में पोलार्ड ने कहा, "यह खेल का हिस्सा है. कई बार आपको लीडर बनने के लिए लीडर होना नहीं पड़ता. मैं कुछ चीजें जानता हूं. इसलिए मेरे लिए यह आकर काम करने की बात है जो मैंने आज किया."


बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम अब तक खेले गए 10 में से सात मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. 14 प्वाइंट्स और बेहतर रन रन रेट के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.




CSK vs MI: मुंबई के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दिया ये बड़ा बयान

IPL 2020: इस कारण राजीव शुक्ला ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को लगाई फटकार