इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने एक तरफा मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से मात दी. यूएई में खेले गए 7 मुकाबलों में यह मुंबई इंडियंस की पहली जीत है. मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम ने अपनी रणनीति को मैदान पर अच्छे से लागू किया इसलिए वो मैच जीतने में सफल रही.


रोहित ने कहा, "यह अपनी रणनीति को सही से लागू करने की बात है, जो हमने किया. हम मैच में हमेशा आगे थे, लेकिन यह लगातार यही करने की बात है." रोहित ने इस मैच मैच में 54 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.


अपनी पारी को लेकर रोहित ने कहा, "छह महीने बिना क्रिकेट के काफी लंबा समय होता है. मैं विकेट पर कुछ समय बिताना चाहता था. ऐसा पहले मैच में नहीं कर सका, लेकिन खुश हूं कि आज कर सका. यहां लंबी पारी खेलना आसान नहीं है. मैं बस खड़ा होकर मारना चाहता था."


मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. कोलाकाता के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को मुंबई के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रनों तक ही सीमित कर दिया.


बता दें कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल के इस सीजन में आगाज अच्छा नहीं रहा है. लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को सीएसके के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के साथ होगी.


IPL 2020 KXIP vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन