इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में लगातार दो हार की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निशाने पर हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी की टीम को आड़े हाथों लिया है. सहवाग का मानना है कि बल्लेबाज अब तक फ्री होकर नहीं खेल पा रहे हैं और ना ही वो तेजी से रन बना पा रहे हैं. सहवाग ने साथ ही तंज कसकते हुए कह दिया है कि सीएसके के बल्लेबाजों को अपने खेल में तेजी लाने के लिए ग्लूकोज चढ़वाने की जरूरत है.


सहवाग ने ट्वीट कर सीएसके की आलोचना की है. सहवाग ने कहा, " चेन्नई के बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं. अगले मैच से बल्लेबाजी करने ग्लूकोज चढ़वाकर आना पड़ेगा."



हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके को निशाने पर लिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके की हार के बाद सहवाग ने धोनी की आलोचना की थी. सहवाग का कहना था कि धोनी ने मैच जीतने की कोशिश ही नहीं की.


बल्लेबाज कर रहे हैं निराश


शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में में खेले गए मैच में सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से हरा दिया. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई कभी भी मैच में नहीं दिखी. उसके लिए एक बार फिर सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (43) अकेले लड़े. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शुक्रवार को मात खाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा. हालांकि सीएसके के लिए राहत की बात है कि टीम की एकमात्र जीत के हीरो अंबाती रायडू अगले मैच से पहले फिट हो जाएंगे और 2 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगे.


IPL 2020 RR vs KXIP: ऐसी हो सकती है राजस्थान और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन