इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन के नाबाद शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात दी. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन धवन ने एक छोर संभाले रखा और आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ टीम को जीत दिला दी. धवन ने आईपीएल में अपने शतक को शानदार अनुभव बताया है.
आईपीएल में पहला शतक लगाने के लिए धवन 167 पारियों का इंतजार करना पड़ा. धवन आईपीएल में पहला शतक लगाने से पहले 39 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने कहा, ''यह बेहद ही खास है कि 13 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और यह मेरी पहली शतकीय पारी है. मैं काफी खुश हूं. सत्र की शुरूआत से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन 20 रन के स्कोर को 50 रन में नहीं बदल पा रहा था.''
धवन को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मैं मानसिक तौर पर सकारात्मक था, और रन बनाने की कोशिश कर रहा था. मैं अब पहले से ज्यादा फिट हूं. मैं तेज दौड़ रहा हूं और तारोताजा महसूस कर रहा हूं.''
हालांकि धवन की इस पारी में सीएसके के फील्डयर्स का भी अहम योगदान रहा. सीएसके ने धवन के कई कैच छोड़े और स्टार खिलाड़ी को शतक बनाने का पूरा मौका दिया. धोनी ने हार के लिए इसी बात को जिम्मेदार ठहराया. धोनी ने कहा, ''शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया. उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था. दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था. हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है.''
बता दें कि सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. धवन की 58 गेंद में 101 रन की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने एक गेंद शेष रहते हुए ही जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई है.
IPL 2020: Points Table में दिल्ली कैपिटल्स फिर से नंबर वन, ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल जानें
IPL 2020: धोनी ने मानी गलती, ब्रावो से आखिरी ओवर नहीं करवाने पर कही चौंकाने वाली बात