स्टीव स्मिथ ने लगाया धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट, वायरल हो रहा है वीडियो
क्रिकेट बुक में हैलीकॉप्टर शॉट ईजाद करने का क्रेडिट धोनी को दिया जाता है. लेकिन अब स्मिथ ने भी हैलीकॉप्टर शॉट पर हाथ आजमाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक खास पहचान हैलीकॉप्टर शॉट के लिए भी है. हैलीकॉप्टर शॉट को क्रिकेट बुक में धोनी ने ही ईजाद किया है. लेकिन मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या और राशिद खान हैलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखे जाते हैं. अब हैलीकॉप्टर शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है और वह है दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का.
स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टीव स्मिथ नेट प्रैक्टिस के दौरान हैलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से भी स्मिथ के इस वीडियो को शेयर किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किंग्स इलेवन के खिलाफ 27 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले इस खास शॉट की प्रैक्टिस की है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराकर शानदार आगाज किया है.
स्टीव स्मिथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखाी दे रहे थे. सीएसके खिलाफ स्मिथ ने जोस बटलर की अनुपस्थिति में टीम की ओपनिंग का जिम्मा संभाला और 47 गेंद पर 69 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि पहले मैच में स्मिथ को संजू सैमसन का भी साथ मिला जिन्होंने 32 गेंद में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने साबित किया कि इस सीजन में उसे कम नहीं आंका जा सकता है. राजस्थान की टीम में अगले मुकाबले तक जोस बटलर की वापसी होना तय है. स्टार खिलाड़ी की वापसी के बाद राजस्थान की टीम काफी मजबूत हो जाएगी.
IPL 2020: RCB के लिए बुरी खबर, 10 करोड़ की कीमत वाला खिलाड़ी आज का मैच नहीं खेलेगा