(Source: Poll of Polls)
स्टीव स्मिथ ने खराब प्रदर्शन को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है टीम की असल परेशानी
राजस्थान रॉयल्स के लिए प्ले ऑफ की रेस में बने रहना बेहद ही मुश्किल हो गया है. अगर राजस्थान की टीम अपनी कमजोरी नहीं सुधारती है तो फिर इस सीजन में उसके लिए वापसी कर पाना मुश्किल है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा. अब तक खेले गए 6 में से चार मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्ले ऑफ की रेस में बने रहना एक बड़ी चुनौती बन गया है. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. स्मिथ का मानना है कि टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए खराब बल्लेबाजी को सुधारना होगा.
स्मिथ ने कहा, "चार मैच हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. हम दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इससे हम दुखी हैं. दिल्ली के खिलाफ हमने अधिकतर समय तक अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी की और यह हमारे लिए पॉजिटिव प्वाइंट है."
दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई. उन्होंने कहा, " हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है. चार मैचों में हम अच्छी शुरूआत नहीं कर पा रहे हैं और मैच में टॉप चार बल्लेबाज रन नहीं कर पा रहे हैं. टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए यह कुछ ऐसा है, जिसपर हमें ध्यान देने की जरुरत है."
राजस्थान की इस समय अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. टीम को अपना अगला मैच रविवार को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. कप्तान ने कहा है कि इस मैच को टीम को अपना बेस्ट देने की जरूरत है.
स्मिथ ने कहा, "मैच तेजी से आ रहे हैं और इसलिए हमें जल्द से जल्द इसके हिसाब से खुद को ढालने की जरूरत है और सनराइजर्स के खिलाफ अपना बेस्ट देने की जरूरत है. उनकी टीम को हराने के लिए हमें अपना बेस्ट देना होगा."
बता दें कि राजस्थान ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर शानदार आगाज किया था. राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से बटलर, स्मिथ और संजू सैमसन पर निर्भर है, लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज सिर्फ एक या दो ही मैचों में ही परफॉर्म कर पाए हैं.
विराट कोहली ने रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने