IPL 2020: यूएई पहुंचते ही स्टोक्स इस वजह से हुए परेशान, राजस्थान रॉयल्स को हो सकती है दिक्कत
IPL 2020: स्टोक्स दो दिन पहले ही यूएई पहुंचे हैं. स्टोक्स ने अपनी परेशानी के बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
![IPL 2020: यूएई पहुंचते ही स्टोक्स इस वजह से हुए परेशान, राजस्थान रॉयल्स को हो सकती है दिक्कत IPL 2020 UAE, Stokes face heat in UAE, Rajasthan may be in trouble IPL 2020: यूएई पहुंचते ही स्टोक्स इस वजह से हुए परेशान, राजस्थान रॉयल्स को हो सकती है दिक्कत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05152838/stokes.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले दो मैचों में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार ऑलराउंडर यूएई पहुंच चुके हैं. स्टोक्स शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारंटन पीरियड से गुजरेंगे.
स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, "दुबई काफी गर्म है." इससे पहले स्टोक्स ने ट्वीट कर अपने यूएई पहुंचने की जानकारी दी थी.
स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी. इसी कारण वे आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले.
स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी. राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है.
मीडिल ऑर्डर की समस्या सुलझेगी
स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स को सबसे बड़ी राहत मीडिल ऑर्डर में मिलेगी. स्मिथ के ओपनिंग का जिम्मा संभालने की वजह से राजस्थान रॉयल्स का मीडिल ऑर्डर काफी कमजोर हो गया है. इसके साथ ही उथ्थपा का नहीं चल पाना टीम की समस्या को बढ़ा रहा है.
स्टोक्स गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स को अतिरिक्त विकल्प देंगे. स्टोक्स का टॉम कुरैन के स्थान पर खेलना तय माना जा रहा है. टॉम इस सीजन में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं.
IPL 2020: CSK की जीत के बाद वायरल हुआ वाटसन का पुराना ट्वीट, एक दिन पहले किया था बड़ा दावाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)