शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को 6 विकेट से मात दी. हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में मिली लगातार चौथी जीत के साथ क्वालिफायर टू में जगह बनाने में कामयाब रही. हैदराबाद की इस जीत में सबसे अहम योगदान टी नटराजन का रहा जिन्होंने अपनी शानदार यार्कर के जरिए अहम मौके पर टीम को डिविलियर्स का विकेट दिलाया.


एबी डिलिविलियर्स ने टीम की खराब शुरुआत के बाद एक छोर संभाले रखा. 43 गेंद में 56 रन बनाकर डिविलियर्स टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले जा रहे थे, लेकिन 18वें ओवर में नटराजन ने कमाल कर दिया. नटराजन की यार्कर डिविलियर्स के बल्ले को छकाते हुए सीधे विकेट से जा टकराई.



नटराजन की यार्कर का ही कमाल था कि आरीसीबी की टीम 20 ओवर में 131 रन बना पाई. अगर नटराजन 18वें ओवर में डिविलियर्स का विकेट नहीं ले पाते तो हो सकता है कि आरसीबी की टीम अपने स्कोर बोर्ड में 20 या 30 रन और जोड़ने में कामयाब हो जाती.


नटराजन के अलावा जेसन होल्डर ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किएय होल्डर चार ओवर में महज 25 रन खर्च कर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि नटराजन को चार ओवर में 33 रन खर्च करने पर दो विकेट मिले.


क्वालिफायर टू में पहुंचने की राह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही है. टीम ने पिछले चार मुकाबले एलिमिनेटर की तरह ही खेले हैं. एलिमिनेटर से पहले भी अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक मैच में भी हार मिलती तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाती.


IPL 13 से बाहर होने के बाद बेहद भावुक हुए विराट कोहली, RCB को लेकर कही यह बड़ी बात


IPL 2020: देवदत्त पडिकल ने अपने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल किया