IPL 2020: 'सुपर संडे' के दिन खिलाड़ी नहीं बल्कि यह अंपायर भी चर्चा का विषय बने रहे
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में बीते रविवार ने बेहद ही खास जगह बना ली है. लेकिन अंपायर के चर्चा में रहने की वजह दूसरी हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार का दिन सुपर ओवर की वजह से तो बेहद खास रहा ही, लेकिन एक अपांयर भी टूर्नामेंट में सुर्खियां बनकर उभरे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक चर्चा का विषय बन गए.
सोशल मीडिया पर पाठक के कंधों तक बालों की जमकर चर्चा हो रही है. इसके अलावा अंपायरिंग करते हुए गेंदबाजी छोर पर उनके खड़े होने के तरीकी की भी. लंबे बालों वाले पाठक को गेंदबाजी छोर पर झुक कर खड़े हुए देखा जा सकता है.
कोई उन्हें महेंद्र सिंह धोनी कह रहा है तो कोई उन्हें कुछ और संज्ञा दे रहा है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "पश्चिम पाठक, जिन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की वो धोनी से प्रेरित लगते हैं."
एक और यूजर ने ट्वीट किया, "पश्चिम पाठक रॉकस्टार हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पश्चिम पाठक को देखकर ऐसा लगता है कि उनका असली काम रॉकस्टार का है."
आईपीएल का सुपर संडे
बता दें कि रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा. रविवार को खेले गए दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिले, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो बार सुपर ओवर डाले गए.
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दो सुपर ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही.
IPL 2020: आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दिन में खेले गए तीन 'सुपर ओवर'
SRH vs KKR: हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस, कही ये बड़ी बात