सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की हार से टीम के कप्तान विराट कोहली निशाने पर हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने तो विराट कोहली को आरसीबी के कप्तान से हटाने की मांग तक कर दी है. लेकिन गंभीर के साथी और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग कोहली के बचाव में उतरे हैं.


विराट कोहली ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा संभाला था. लेकिन अब तक एक बार भी उनकी अगुवाई में टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. सहवाग का मानना है कि अकेले कप्तान विराट कोहली टीम के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं.


सहवाग ने कहा, ''एक कप्तान उतना ही अच्छा हो सकता है जितनी टीम अच्छी है. टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट की अगुवाई में टीम ट्वेंटी-ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट जीतने में कामयाब रही है. लेकिन आरसीबी विराट की अगुवाई में परफॉर्म नहीं कर पाई है.''


वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर की आलोचना की है. सहवाग ने कहा, ''सभी टीमों के बैटिंग ऑर्डर अच्छे से सेट है, लेकिन आरसीबी के साथ ऐसा नहीं है. यह टीम सिर्फ एबीडी और विराट पर निर्भर रहती है और उनका बैटिंग ऑर्डर बदलता रहता है.''


बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग की थी. गौतम गंभीर का मानना है कि एक कप्तान को आईपीएल में इतने मौके नहीं मिलते जितने विराट कोहली को मिले हैं.




IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में होगा बदलाव, पृथ्वी शॉ की छुट्टी तय


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी दो टेस्ट से पीछे हट सकते हैं विराट कोहली, यह है वजह