इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से मात दी. इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. लेकिन कप्तान डेविड वार्नर का मानना है कि उनकी टीम प्ले ऑफ का बेहद ही मुश्किल सफर तय कर सकती है.
वार्नर ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. वार्नर ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेगी. हमारे सामने अब तीन चुनौतीपूर्ण मैच हैं. एक यहां और दो शारजाह में. अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों टीमों को हराना होगा और अगले तीन मैचों के लिये हम यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.''
सनराइजर्स के 11 मैचों में केवल आठ अंक हैं. उसे अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलने हैं. उसे प्लेऑफ की संभावना बनाये रखने के लिये न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा.
वार्नर ने कहा, ''जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बेहद निराशाजनक रही. हम अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाये. हम बीच में आत्मुगध हो गये. हमने इस मैच को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की तरह नहीं लिया.''
गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान
वार्नर ने बताया कि बल्लेबाजों की पहले ही जीत मान लेने की सोच टीम पर भारी पड़ गई. उन्होंने कहा, ''हमारे बल्लेबाज यह सोचने लगे कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे और गेंदबाज हम पर हावी हो गये. क्रिकेट में ऐसा होता है जब आप विरोधी टीम को जरा सा मौका देते हैं और वह जल्द से जल्द उसका पूरा फायदा उठाना चाहता है''
वार्नर ने हालांकि अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब की टीम को 126 रन पर रोक दिया था. लेकिन 14 रन के भीतर सात विकेट गंवाने की वजह से हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर्स में मैच हार गई.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के लिए परेशानी का सबब बनी कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस
IPL 2020: संदीप शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने