IPL 2020: विराट कोहली ने एबी डि विलियर्स संग शेयर की तस्वीर, दोस्ती को लेकर लिखी ये खास बात
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं. दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त भी मानें जाते हैं. अब कोहली ने एक बार फिर डि विलियर्स से अपनी खास दोस्ती का इज़हार किया है.
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डि विलियर्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए बेहद खास संदेश लिखा है. विराट ने इंस्टा पर तस्वीर के साथ लिखा, "खेल की सबसे खूबसूरत चीज़ है दोस्ती और एक दूसरे के लिए इज़्ज़त जो आप अपने सफर के दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ शेयर करते हैं."
आपको बता दें कि विराट ने जो तस्वीर शेयर की है, वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले की है. दरअसल पिछले मुकाबले में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया था, जिसमें विराट और डि विलियर्स ने आरसीबी को समझदारी से खेलते हुए जीत दिलाई थी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा हज़ारों फैन कमेंट कर दोनों की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं.
पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली की सेना ने 201 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रोहित की टीम ने भी 20 ओवर में इतने ही रन स्कोर बोर्ड रप लगा दिए. बाद में सुपर ओवर में मुंबई सिर्फ सात रन ही बना पाई थी. लेकिन जस्प्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाज़ी के बावजूद कोहली और डि विलियर्स ने संभलकर खेलते हुए 11 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: कोहली-रैना के बाद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने IPL 2020: 'बायो-बबल' के उल्लंघन पर टीम पर लगेगा एक करोड़ का जुर्माना, खिलाड़ी होगा बाहर, जानिए इसके नियम