शनिवार को आईपीएल में शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन सवाल ये है क्या आज अजिंक्य रहाणे को मौका मिलेगा. लगातार तीन मैचों में रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया गया है.
दिल्ली की बैटिंग आर्डर देखा जाए तो ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ आते हैं. अब तक पृथ्वी शॉ ने एक मैच में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और बाकी दो मैचों में वह परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. वही शिखर धवन की 2 मैचों में परफॉरमेंस औसत रही है .
अब सवाल ये है क्या पृथ्वी और शिखर या दोनो में से एक अगर लगातार नहीं चल पाने के बावजूद रहाणे को मौका मिलेगा? आईपीएल में रहाणे ने अब तक 3800 से ज़्यादा रन बनाया है. रहाणे की 32 की औसत है और 122 के स्ट्राइक रेट है. रहाणे आईपीएल में 2 शतक और 27 अर्धशतक है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रहाणे को इस साल ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. इससे पहले रहाणे राजस्थान की तरफ से खेला करते थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे रही है.
बता दें कि रहाणे नंबर 3 पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. अगर हेटमायर को प्लेइंग इलेवन के बाहर रखा जाता है तो उनको मौका मिल सकता है. हेटमायर बल्लेबाज़ी में अब तक बहुत खास कुछ कर नहीं पाए हैं और उनकी फील्डिंग भी खराब रही है.
दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक है. पावर प्ले ओवर्स में कवर, प्वाइंट और डेथ ओवरों में बाउंड्री लाइन पर अच्छी फील्डिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में क्या उनको मौका दिया जाएगा? यही बड़ा सवाल बना हुआ है.
IPL 2020: धोनी ने हार पर तोड़ी चुप्पी, बताया किन गलतियों का खामियाजा भुगत रही है टीम