नई दिल्ली. आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है. ये सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) के लिए बेहद खास होने वाला है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नहीं माही आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं क्योंकि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स 8 बार आईपीएल का फाइनल खेलने में सफल रही है. ऐसे में एक बार फिर से चेन्नई के फैंस को धोनी से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन धोनी के लिए भी ये सीजन कई मायनों में खास रहने वाला है. माही के सामने इस सीज़न में बड़ी चुनौतियां भी होंगी. चलिए आपको बताते हैं उन चुनौतियों के बारे में
7 महीनों बाद करेंगे मैदान पर वापसी
महेंद्र सिंह धोनी 7 महीनों के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. इससे पहले धोनी ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रुप में खेला था. उस मैच में धोनी रन आउट हो गए थे और टीम इंडिया भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ऐसे में माही अब एक लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे और सभी की नज़रें इस बात पर टिकी होंगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
थकान को कैसे भगाएंगे दूर?
इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और धोनी के फैंस चाहते हैं कि उनका चहेता खिलाड़ी भी इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा हो. लेकिन क्या इस बार फिर से धोनी आईपीएल में वो धमाका कर पाएंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं. क्योंकि धोनी एक लंबे समय के बाद मैदान पर उतर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बड़े और लंबे टूर्नामेंट के एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में धोनी और चेन्नई के बाकी सीनियर खिलाड़ियों के लिए आने वाला आईपीएल थोड़ा ज्यादा थका देने वाला साबित होगा. ऊपर से धोनी की बढ़ती उम्र. अब ये भी देखना होगा कि धोनी इस थकान को किस तरह से दूर भगाएंगे.
हो सकता है माही का आखिरी आईपीएल
वर्ल्ड कप 2019 के बाद माना जा रहा था कि धोनी संन्यास का ऐलान कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्रिकेट के पंडितों का मानना था कि धोनी आईपीएल 2020 का सीजन खेलेंगे और फिर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. इसी वजह से अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल है. और अगर ऐसा है तो माही अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से इस सीज़न में चैंपियन बनाना चाहेंगे. हालांकि माही के मैजिक की वजह से चेन्नई की टीम पिछली बार भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी जंग में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों मात खानी पड़ी थी, लेकिन अगर ये धोनी का आखिरी आईपीएल है तो फिर वो इस बार चेन्नई को चैंपियन बनाकर इस सीजन को अपने लिए और ज़्यादा यादगार बनाना चाहेंगे.