IPL 2021: DeVilliers ने 46 गेंद में जड़ा तूफानी शतक, पारी में शामिल रहे 10 छक्के और सात चौके
IPL 2021: डिविलियर्स आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से से पहले कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. 10 छक्कों समेत डिविलियर्स ने महज 46 गेंद में ही शतक जड़ दिया.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अच्छी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. डिविलियर्स ने प्रैक्टिस मैच में अपना फॉर्म साबित करते हुए महज 46 गेंद पर 104 रन की पारी खेली.
प्रैक्टिस मैच के दौरान डिविलियर्स ने कई बेहतरीन शॉट खेले. डिविलियर्स ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद धीमे अंदाज में की. डिविलियर्स ने पहली 19 गेंद पर सिर्फ 19 रन बनाए. डिलिवियर्स ने हालांकि इसके बाद अगली 27 गेंद पर 314 के स्ट्राइक रेट के साथ 85 रन जड़ दिए. डिविलियर्स की इस पारी में 10 छक्के और सात चौके शामिल रहे.
दूसरे बल्लेबाजों ने भी दिखाया अच्छा फॉर्म
डीविलियर्स के अलावा प्रैक्टिस मैच में आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा फॉर्म दिखाया है. केएस भरत ने 47 गेंद पर 95 रन की पारी खेली. भरत हालांकि अपना शतक पूरा करने से चूक गए. इसके अलावा मोहम्मद अजरुद्दीन ने 43 गेंद पर 66 रन बनाए. देवदत्त पडिकल ने 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. पडिकल की टीम 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही.
आईपीएल के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बेहद अच्छी स्थिति में है. आरसीबी ने अब तक खेले गए सात में से पांच मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सिर्फ तीन और मैच जीतने की जरूरत है.
आरसीबी को हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए टीम में कई बदलाव करने पड़े हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि रिप्लेसमेंट पर बेहद खुशी जाहिर की है.
IPL 2021: KKR पर जमकर बरसे Kuldeep Yadav, कहा- टीम को नहीं है मेरे में कोई विश्वास