IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा जल्द ही शुरू होने जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हालांकि सीजन 14 के लिए पहले ही यूएई पहुंच चुकी है. आरसीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दो या तीन में टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.


आरसीबी के कोच माइक हेसन ने खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने के बारे में अपडेट जारी किया है. माइक हेसन ने कहा, ''एबीपी डिलिवियर्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मैक्सवेल दो या तीन दिन में यूएई पहुंचने वाले है.''


आरसीबी के लिए राहत की बात है कि स्टार तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. हेसन ने कहा, ''जेमिसन आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों को खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. जेमिसन 10 सितंबर को यूएई पहुंच रहे हैं.''


विराट कोहली को सीधे मिलेगी बायो बबल में एंट्री


आरसीबी कैंप की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि टीम के कप्तान विराट कोहली डायरेक्ट इंग्लैंड से यूएई पहुंचेंगे. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ने पर भी अपडेट जारी हुई है.


आरसीबी की ओर से कहा गया, ''विराट कोहली और श्रीलंका के खिलाड़ियों के एक बायो बबल से दूसरे बायोबबल में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. इन्हें क्वारंटीन रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आरसीबी के लिए ये खिलाड़ी सीधे मैदान पर उतरेंगे.''


आईपीएल 14 में आरसीबी की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. विराट कोहली की टीम 7 में से पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का अच्छा मौका है. 


T20 World Cup के लिए हो चुका है Team India का चयन, ओवल टेस्ट पर निर्भर है एलान