भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 को पूरा करवाने की कोशिशों में लगा हुआ है. बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में सीजन 14 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन करवाना चाहता है. लेकिन इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी बीसीसीआई को तगड़ा झटका देने की तैयारी में है. ऐसी स्थिति में करीब 30 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अब आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगा. इतना ही नहीं नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अगले कुछ महीने बेहद ही व्यस्त रहने वाले हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से तीन या चार सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बेहद कड़े कोविड प्रोटोकॉल और मानसिक दबाव को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर रह सकते हैं. 


30 खिलाड़ी रह सकते हैं बाहर


बात अगर खिलाड़ियों की संख्या की करें तो इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पीछे हटने की वजह से आईपीएल शुरू करवाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. आईपीएल में इंग्लैंड के 12 और ऑस्ट्रेलिया के 18 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.


इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के पीछे हटने से टीमों का बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ जाएगा. राजस्थान की पूरी टीम बेन स्टोक्स, आर्चर, और जोस बटलर पर निर्भर करती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी को भी दिक्कत हो सकती है. 


इतना ही नहीं कैरिबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल भी आईपीएल के साथ टकरा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी आईपीएल टीमों के देरी से जुड़ेंगे. बीसीसीआई हालांकि सीपीएल के आयोजकों के साथ मिलकर इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहा है.


PCB ने लिया यू-टर्न, कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले खिलाड़ी को दी PSL में खेलने की इजाजत