IPL 2021: RCB के खिलाफ हार के बाद बोले मॉर्गन- चेन्नई की पिच ने हैरान कर दिया
IPL के इस सीजन में केकेआर की तीन मैचों में दूसरी हार है. कप्तान मॉर्गन ने उम्मीद जताई है कि मुंबई में जब उनकी टीम अपना अगला मैच खेलेगी तो परिस्थिति बिल्कुल अलग होगी.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित ओवरों में 166 रन ही बना सकी. इस सीजन में कोलकाता की ये लगातार दूसरी हार है. टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा कि, इस मैच में चेन्नई की पिच का मिजाज पिछले मैचों के मुकाबले बिलकुल अलग था और वो इसे समझ नहीं सके. साथ ही उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजो की भी तारीफ की और कहा कि इस मैच में उन्होंने हमसे बेहतर बल्लेबाजी की.
हार के बाद मॉर्गन ने कहा, "चेन्नई की इस पिच ने मुझे बहुत ज्यादा हैरान किया ये पिछले मुकाबलों से बिलकुल अलग थी. सभी बल्लेबाजों ने इस विकेट पर अच्छा खेला लेकिन मुझे लगता है कि आरसीबी के बल्लेबाज इस पिच पर हमसे कहीं अधिक बेहतर थे. मुझे खुशी है कि हम यहां से जा रहे हैं. उम्मीद है कि मुंबई में हालात ज्यादा बेहतर होंगे."
मॉर्गन ने मैक्सवेल और डीविलियर्स की तारीफ की
साथ ही इयोन मॉर्गन ने आरसीबी की जीत के हीरो मैक्सवेल और डीविलियर्स की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैक्सवेल एक बेहद ही शानदार खिलाड़ी है और वो इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन डीविलियर्स एक बिल्कुल ही अलग बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ आप कुछ ज्यादा योजना नहीं बना सकते हैं. वो मैदान के चारों ओर खेलने में माहिर हैं ऐसे में आपको अपने पास गेंदबाजी के ज्यादा से ज्यादा विकल्प रखने होते हैं."
साथ ही उन्होंने कहा, "लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी टीम ने काफी संघर्ष किया. मैच जिस स्थिति में पहुंच गया था वहां से केवल आंद्रे रसेल ही हमें निकाल सकते थे. वो पहले भी कई बार मुश्किल हालातों में हमें मैच जीता चुके हैं लेकिन शायद आज उनका दिन नहीं था. आज के मैच में बैंगलोर की गेंदबाजी भी काफी बेहतर थी."
यह भी पढ़ें