देश में हर दिन कोरोना वायरस की वजह से स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में आईपीएल मैच के दौरान केकेआर टीम के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है. इसी वजह से सूत्रों के मुताबिक अब बीसीसीआई बाकी बचे हुए मैच 7 मई से मुंबई में खेले जाने पर विचार कर रही है. अभी बीसीसीआई ने इस विषय पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसा हो सकता है. वैसे आईपीएल का पहला चरण चेन्नई और मुंबई में एक साथ खेला गया और उसके बाद के चरण दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर और कोलकाता में निर्धारित किए गए और आगे शायद मुंबई में खेला जा सकता है. वहीं दिल्ली में भी जिला क्रिकेट संघ के पांच ग्राउंड स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे.


केकेआर टीम के दोनों खिलाड़ी हो रहे रिकवर


केकेआर टीम के दोनों खिलाड़ियों का इलाज जारी है.  केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि संदीप पहले से काफी बेहतर है, जबकि वरुण भी धीरे धीरे रिकवर हो रहे हैं.


अभी भी बुखार से ग्रसित हैं वरुण


केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने दोनों खिलाड़ियों पर जानकारी दी कि संदीप वरुण से बेहतर है और अब उनमें बुखार के लक्षण भी नहीं पाए गए हैं और वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. वहीं वरुण को अभी भी थोड़ा बुखार है, लेकिन कल से वो भी आज बेहतर है और दोनों जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.


इसे भी पढ़ेंः


IPL 2021: CSK के सीईओ और बॉलिंग कोच कोरोना पॉजिटिव, DDCA ग्राउंडस्टाफ के कुछ सदस्य भी संक्रमित मिले


IPL 2021: RCB ब्लू जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी, जर्सी को नीलाम करके कोरोना से लड़ने में करेगी मदद