IPL 2021: आंद्रे रसेल ने किया शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन, कहा- हमें सीख लेने की जरूरत
आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह टीम के मालिक शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से सीख लेगी.
![IPL 2021: आंद्रे रसेल ने किया शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन, कहा- हमें सीख लेने की जरूरत IPL 2021: Andre Russell supports Shahrukh Khan's tweet, says we need to learn IPL 2021: आंद्रे रसेल ने किया शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन, कहा- हमें सीख लेने की जरूरत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/30174323/Andre-Russell.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andre Russell supports Shahrukh Khan's tweet: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह टीम के मालिक शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से सीख लेगी.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने फैंस से माफी मांगी थी. कोलकाता को मुंबई के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में 31 रन बनाने थे और क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
रसेल ने कहा, "मैं शाहरुख के ट्वीट का समर्थन करता हूं लेकिन अंत में यह क्रिकेट का खेल है. जब तक खत्म नहीं हो जाए, तब तक आप सुनिश्चित नहीं हो सकते."
इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, "हमें भरोसा है हमने अच्छे क्रिकेट खेला है. मुझे टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है. हम इस हार से निराश हैं लेकिन रास्ता यहीं खत्म नहीं हो रहा है. यह हमारा दूसरा मैच था और हम इससे सीख लेंगे."
रसेल ने आगे कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और नए बल्लेबाज के लिए शुरुआत से बड़े हिट लगाना आसान नहीं था. यह काफी चुनौतीपूर्ण था."
नितीश राणा और शुभमन गिल ने केकेआर को दिलाई थी धमाकेदार शुरुआत
मुंबई से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धमाकेदार रही थी. शुभमन गिल और नितीश राणा ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की. गिल 24 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राणा ने 47 गेंदो में 57 रन बनाए. अपनी इस पारी में राणा ने छह चौके और दो छक्के जड़े.
एक समय कोलकाता ने 122 रन बना लिए थे और उसे आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 31 रन बनाने थे. लेकिन अंत में वो सिर्फ 142 रन ही बना सकी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)