IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर कोलकाता नाइटराइडर्स से होगी जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकती है. 


नॉर्खिया को प्लेइंग 11 में टॉम करन के स्थान पर शामिल किया जा सकता है जो कि पहले दो मैचों में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. नॉर्खिया की कोरोना रिपोर्ट सही आने के बाद वह टीम से जुड़े थे. उन्होंने शनिवार को कहा कि दिल्ली को एक हार से चिंतित होने के जरूरत नहीं है.


दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास गेंदबाजी के विकल्प की कमी नहीं है. नॉर्खिया ने कहा, "हमारी गेंदबाजी लाइनअप अच्छी है. यह बस सही पिच पर ठीक टीम चुनने की बात है. हमारे गेंदबाजी विभाग में हमारे पास कई विकल्प हैं और मुझे उम्मीद है कि हम वातावरण को देखकर सर्वश्रेष्ठ टीम चुनेंगे."


दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिपोर्ट गलत होने का दावा


दिल्ली के अनुसार नॉर्खिया की कोरोना रिपोर्ट गलत थी जिसके कारण उन्हे ज्यादा समय तक क्वारंटीन में रहना पड़ा. हालांकि नॉर्खिया की शुक्रवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह टीम से जुड़ गए. नॉर्खिया ने कहा, "10 दिनों तक कमरे में रहना मेरे लिए काफी था. बाहर निकलर गेंदबाजी करना सुखद है. मैंने इसका आनंद लिया."


नॉर्खिया 7 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका से इंडिया पहुंचे थे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत नॉर्खिया को एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना था. लेकिन गलती से रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से नॉर्खिया का क्वारंटीन पीरियड लंबा हो गया. नॉर्खिया के साथ इंडिया पहुंचने वाले रबाडा हालांकि पहले ही टीम का हिस्सा बन चुके हैं.


MI vs SRH: चहर और बोल्ट के आगे ढेर हुई हैदराबाद की टीम, ये रही इस मैच की पांच बड़ी बातें