IPL 2021: आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, चीफ सिलेक्टर ने इसलिए बताया टूर्नामेंट को बेहतर
IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर बेली ने ऐसा बयान दिया है जिससे बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में खेलना पूरी तरह से तय है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में टीमों की बड़ी राहत मिलती दिख रही है. आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ था. लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने का फैसला कर लिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने आईपीएल को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बेली का मानना है कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल बेहतरीन मंच है. आईपीएल से जुड़े सवाल पर बेली ने कहा, ''मेरा मानना है वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतरीन मंच कोई है ही नहीं. चूंकि वर्ल्ड कप भी यूएई में होने जा रहा है इसलिए आईपीएल खेलकर खिलाड़ी खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं.''
इससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं देगा. लेकिन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है.
पैट कमिंस आईपीएल में नहीं लेंगे हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान किया है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर रहने वाले डेविड वॉर्नर, मैक्सवेल, कमिंस, स्मिथ और स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी हुई है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलते हुए नज़र आते हैं. अब यह लगभग साफ हो चुका है कि वॉर्नर, मैक्सवेल, स्मिथ और स्टोइनिस आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. पैट कमिंस आईपीएल से दूर रहने के फैसले पर कायम हैं. कमिंस का कहना है कि वह परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं.