IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दोबारा आगाज होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 14 की दोबारा शुरुआत 19 या 20 सितंबर से यूएई में हो सकती है. लेकिन बीसीसीआई के लिए आईपीएल को दोबारा शुरू करने के लिए कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को लेकर है.
दरअसल, अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसलिए बीसीसीआई के पास आईपीएल के 14वें सीजन को पूरा करने के लिए सिर्फ 20 से 22 दिन का ही विंडो है. लेकिन इस पीरियड के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर होंगे और कोरोना के नियमों की वजह से कुछ मैचों के लिए जुड़ना और ज्यादा मुश्किल टास्क है.
सितंबर के तीसरे हफ्ते में कैरेबियन प्रीमियर लीग के आखिरी दौर के मुकाबले होना तय है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए अपनी टीमों को आखिरी दौर में छोड़कर आईपीएल ज्वाइन करने को शायद ही प्राथमिकता दें.
बीसीसीआई तलाश रहा है समाधान
अफगानिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों को सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है. इंग्लैंड पहले ही साफ कर चुका है कि अगर इंटरनेशनल मैचों के दौरान आईपीएल दोबारा शुरू होता है तो वह अपने खिलाड़ियों को लीग में खेलने की इजाजत नहीं देगा.
बीसीसीसीआई को डर है कि अगर केन विलियमसन, बोल्ट, गेल, पोलार्ड, हेटमायर जैसे बड़े खिलाड़ी लीग में देरी से जुड़ते हैं तो टूर्नामेंट की लोकप्रियता में कमी आ सकती है.
बोर्ड हालांकि इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहा है. बीसीसीआई सीपीएल के आयोजकों से टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करने की अपील कर सकता है ताकि आईपीएल के दोबारा शुरू होते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उपलब्ध हो पाएं. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए भेज सकता है.
काइल जेमिसन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, विराट कोहली को इसलिए नहीं की ड्यूक गेंद से गेंदबाजी