IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने बायो बबल से जुड़े हुए बेहद कड़े प्रोटोकॉल जारी किए हैं. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी, फैमिली मेंबर या फिर कोई भी फ्रेंचाइजी बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


बीसीसीआई का कहना है कि खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. बीसीसीआई ने कहा, ''अगर किसी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य बायो बबल को तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''


विशेष परिस्थिति में हालांकि मेंबर को बायो बबल से बाहर जाने की छूट दी जाएगी. लेकिन बायो बबल में दोबारा एंट्री हासिल करने के लिए उस मेंबर को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. इसके अलावा कोविड 19 टेस्ट की तीन नेगेटिव रिपोर्ट आना भी जरूरी होगा.


क्वारंटीन पीरियड करना होगा पूरा


बीसीसीआई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया, ''बायो बबल छोड़ने की इजाजत दी जाएगी. लेकिन बायो बबल में दोबारा एंट्री हासिल करने के लिए 6 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना जरूरी है. दूसरे, चौथे और छठे दिन आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा.''


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज अप्रैल में हुआ था. लेकिन मई के पहले हफ्ते में ही कोरोना वायरस के मामले सामने आने की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया.


बीसीसीआई को हालांकि आईपीएल स्थगित करने की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ा है. लेकिन ज्यादा नुकसान से बचने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को इंडिया से यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया है. आईपीएल सीजन 14 का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे.


IND Vs ENG: पहले टेस्ट में जीत के करीब है टीम इंडिया, इस बात पर देना होगा खास ध्यान