IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली 18 फरवरी को लगने जा रही है. इस साल जिन खिलाड़ियों की नीलामी होनी है उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल का भी नाम है. मैक्सवेल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 14वें सीजन में उन पर बड़ा दांव लग सकता है. मैक्सवेल ने हालांकि कहा है कि वह इस सीजन में एबी डीविलियर्स के साथ आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे.


मैक्सवेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे लेकिन उनकी टीम ने इस साल उन्हें रिलीज कर आईपीएल 2021 सत्र की नीलामी में उतारा है. मैक्सवेल ने कहा, "आईपीएल में बेंगलुरू के साथ जुड़ना पसंद करूंगा. डिविलियर्स मेरे आदर्श हैं और मैं हमेशा उनकी बल्लेबाजी देखने की कोशिश करता हूं. डीविलियर्स के साथ काम करना सुखद रहेगा. मेरे करियर में उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है."


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली के साथ भी काम करना पसंद करेंगे. मैक्सवेल ने कहा, "कोहली के नेतृत्व में खेलने और उनके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा और ऐसा होता है तो मैं इसका आनंद लूंगा."


2 करोड़ है बेस प्राइस


मैक्सवेल ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है. मेक्सवेल के अलावा 9 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. इस साल नीलामी प्रक्रिया में 292 खिलाड़ी 61 स्लॉट की लड़ाई लड़ रहे हैं.


बता दें कि मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. मैक्सवेल पिछले सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे और उन्होंने किंग्स इलेवन की टीम और अपने फैंस को काफी निराश किया था.


अर्जुन तेंदुलकर ने IPL ऑक्शन से ठीक पहले खेली शानदार पारी, 31 गेंदों में बनाए 77 रन, तीन विकेट भी चटके