IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को झटका लग सकता है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर आईपीएल से अपने नाम वापस लेने को तैयार हैं. मुस्ताफिजुर रहमान ने आईपीएल की बजाए बांग्लादेश की नेशनल टीम के लिए खेलने को अपनी प्राथमिकता बताया है. मुस्ताफिजुर ने कहा है कि वह अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


मुस्ताफिजुर को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर और आलराउंडर शाकिब अल हसन सहित अपने कई खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने को मंजूरी दी है. शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिर का कहना है कि वह आईपीएल के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को नहीं छोड़ना चाहते हैं. शाकिब अल हसन ने हालांकि नेशनल टीम के लिए खेलने की बजाए आईपीएल को प्राथमिकता दी है.


राष्ट्रीय टीम को देंगे प्राथमिकता


मुस्ताफिजुर ने कहा, "मैं वह करूंगा, जो बीसीबी मुझे करने के लिए कहेगा. अगर वे मुझे टेस्ट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए रखते हैं तो मैं टेस्ट मैच खेलूंगा. अगर बीसीबी मुझे टेस्ट टीम में शामिल नहीं करते हैं तो वे जानते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए."


मुस्ताफिजुर का कहना है कि अगर टेस्ट टीम में उनका चयन होता है तो बेशक वो आईपीएल की बजाए अपने देश के लिए खेलने का विकल्प ही चुनेंगे.


IND v ENG 3rd Test Match: दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा मैच, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन