IPL 2021: आईपीएल को लेकर BCCI का बड़ा संकेत, क्या स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक
आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से आयोजित किया जाएगा. मैच के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति को लेकर चर्चाएं जारी हैं.
![IPL 2021: आईपीएल को लेकर BCCI का बड़ा संकेत, क्या स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक IPL 2021 Big sign of BCCI regarding second phase spectators will be able to enjoy match by going to stadium IPL 2021: आईपीएल को लेकर BCCI का बड़ा संकेत, क्या स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/8065e217622f2af45e429b849408b5b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति मिल सकती है. बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात के संकेत दिए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को शामिल करने पर कोई दिक्कत नहीं है.
इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा था कि बोर्ड बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ स्टेडियम में दर्शकों को शामिल करने को लेकर चर्चा करेगा. रिपोर्ट के अनुसार यूएई सरकार ने आईपीएल के शेष मुकाबलों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है.
बीसीसीआई की तरफ से यह बयान आया
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा है कि बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा लेकिन तब जब इससे खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा. धूमल ने कहा, "हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी क्योंकि यहां वैक्सिनेशन हो चुका है. देखते हैं क्या होता है। उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी। शेष यूएई सरकार पर निर्भर करता है."
धूमल ने कहा कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा, "सभी अब आईपीएल को देखते हैं. हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है. यह आखिरी सीजन है जहां आईपीएल में आठ टीमें होंगी. संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी. हम इस बारे में काम कर रहे हैं." नई टीमों के बारे में विस्तार से पूछे जाने को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने टिप्पणी करने से मना कर दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर जताई खुशी
धूमल ने भारत को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत पर संतोष व्यक्त किया. धूमल ने कहा, "हमारे पहले के रिकॉर्ड को देखते हुए यह बेहतरीन जीत थी. पहले हाफ में कुछ चुनौतियां थी लेकिन बाद में जिस तरह से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया वो सराहनीय है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)