IPL 2021: तालिबान ने अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 के ब्रॉडकास्ट को बताया इस्लाम विरोधी
IPL 2021: तालिबानी शासन ने अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 के टेलीकास्ट पर भी रोक लगा दी है. तालिबान ने आशंका जताई है कि आईपीएल के दौरान इस्लाम-विरोधी कंटेंट प्रसारित हो सकता है इसलिए ये रोक लगाई गई है.
IPL 2021: अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद से तालिबानी शासन के फरमानों का सिलसिला लगातार जारी है. अब इसने अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 के टेलीकास्ट पर भी रोक लगा दी है. तालिबान ने आशंका जताई है कि आईपीएल के दौरान इस्लाम-विरोधी कंटेंट प्रसारित हो सकता है इसलिए ये रोक लगाई गई है. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी शासकों ने ज्यादातर मनोरंजन के साधनों पर रोक लगा दी है. इसमें कई स्पोर्ट्स भी शामिल हैं. यहां महिलाओं के स्पोर्ट्स खेलने पर भी बैन लगाया जा चुका है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर और पत्रकार, एम इब्राहिम मोमंद ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगा दी गई है. आईपीएल के मैचों के दौरान इस्लाम-विरोधी कंटेंट के प्रसारित होने की आशंका के चलते ये फरमान सुनाया गया है." उन्होंने यूएई में चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए आईपीएल के दूसरे फेज के पहले मैच के बाद ये ट्वीट किया.
तालिबानी फरमान के चलते रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच
बता दें कि, तालिबान शासन ने अफगानिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट्स खेलने पर रोक लगाने का फरमान सुनाया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) को ये बात नागवार गुजरी और उसने अफगानिस्तान के साथ प्रस्तावित एकमात्र टेस्ट मैच रद्द करने का फैसला किया. ये टेस्ट मैच 27 नवंबर से खेला जाना था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने CA से अपील की थी कि वो ये मैच रद्द ना करें. बोर्ड ने कहा था कि वो, "अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को बदलने में असमर्थ है."
नसीब खान बनाए गए एसीबी के नए सीईओ
एसीबी ने सोमवार को घोषणा की कि उसने नसीब खान (Naseeb Khan) को नया सीईओ नियुक्त किया है. खान, हामिद शिनवारी की जगह लेंगे, जिन्हें अप्रैल 2021 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. एसीबी के ट्वीट लिखा है, "नसीब खान को बोर्ड के अध्यक्ष अजीजुल्ला द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के नए सीईओ के रूप में पेश किया गया है. उनके पास मास्टर डिग्री है और उन्हें क्रिकेट का भी ज्ञान है."
अफगानिस्तान की टीम को यूएई में ही खेलना है टी20 वर्ल्ड कप
इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसमें अफगानिस्तान की टीम को भी हिस्सा लेना है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या तालिबानी शासन इसके ब्रॉडकास्ट पर भी रोक लगाता है.
यह भी पढ़ें
PBKS vs RR: आज पंजाब के धुरंधरों और राजस्थान के युवा जोश में होगी जंग, साढ़े 7 बजे से शुरू होगा मैच