IPL 2021: मुंबई इंडियंस की हार को लेकर बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान Rohit Sharma, बोले- 'हमें वापसी करने की जरूरत'
Rohit Sharma on team's performance: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक तीनों मैच हार चुकी है. टीम के बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है.
Rohit Sharma Statement: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम अब तक के तीनों मैच गंवा चुकी है. आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजों पर जमकर बरसे. वह बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश हैं और वह अपना धैर्य खोते दिख रहे हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों रविवार को 54 रनों की हार के बाद अपनी निराशा व्यक्त की. हालांकि इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की सराहना की.
जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
रोहित ने कहा, "मुझे लगा कि यह हमारी ओर से एक शानदार गेंदबाजी प्रयास था. एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 180 से अधिक रन बनाएंगे. बल्लेबाजों ने हमें निराश किया और यह कुछ ऐसा है, जो लगातार हो रहा है. मैंने बल्लेबाजों के साथ बातचीत की है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे बढ़ें. मैं खराब शॉट खेलकर आउट हो गया. मुझे लगा कि यह खेल बदलने वाला क्षण था. एक-दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा."
उन्होंने कहा, "हम जिस भी स्थिति में हैं, हमें उससे वापसी करने की जरूरत है. हमने अतीत में ऐसा किया है. इस सीजन में ऐसा नहीं हो रहा है. ईशान किशन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. पिछले साल उनका आईपीएल शानदार रहा था. हम उनका समर्थन करना चाहते हैं." गौरतलब है कि पिछले मैच में जब तक रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक मैच मुंबई के हाथ में था, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई और 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रनों पर ऑलआउट हो गई.
पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर फिसली मुंबई
मुंबई लगातार तीन मैच गंवाने के बाद 10 में से आठ अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है. मुंबई का आईपीएल के पहले चरण में प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन दूसरे चरण में टीम पटरी से उतर गई है. अगर टीम अगले मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाई, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. मुंबई का अगला मुकाबला 28 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा. टीम की कोशिश मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने पर होंगी.
यह भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show: Mohammad Kaif ने किया खुलासा, बताया कैसे बनाई थी Shoaib Akhtar की 'बेज्जती' करने की प्लानिंग