IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए रॉयल चैलेंजर्स की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. मुख्य कोच साइमन कैटिच ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ दिया है. आरसीबी ने हालांकि रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हेसन इस सीजन के अंत तक कोच की भूमिका निभाएंगे.
आरसीबी के मैनेजमेंट की ओर से हेसन के कोच पद छोड़ने की जानकारी दी गई. आरसीबी ने कहा, ''साइमन कैटिच ने मुख्य कोच के रूप में अपने पद से हटने का फैसला किया है और मुख्य रूप से व्यक्तिगत कारणों से. हम उनके फैसले का समर्थन करते हैं. माइक हेसन इस टूर्नामेंट के अंत तक मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे. हेसन न्यूजीलैंड को कोचिंग दे रहे हैं."
फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा कि उसने सिंगापुर के टिम डेविड के अलावा वनिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा की श्रीलंकाई जोड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है. लेग स्पिनर हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा की जगह लेंगे, जो व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हट गए थे. वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में प्रभावशाली दिखे थे और 5.58 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे.
चमीरा ने जम्पा के साथी डेनियल सैम्स की जगह ली है, जो केन रिचर्डसन के साथ बाहर हो गए हैं. वह हसरंगा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 5.25 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हेसन ने कहा, ''फिन एलन और स्कॉट कुगलेइजन दोनों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है और वे आरसीबी का हिस्सा नहीं होंगे. केन रिचर्डसन ने खुद को अनुपलब्ध बताया है. इसलिए हमारी टीम में बदलाव किए गए हैं.''
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीरीज पर पड़ी तालिबान की मार, पीसीबी ने उठाया यह कदम