IPL 2021: आईपीएल से हटने को लेकर सामने आया क्रिस वोक्स का बयान, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज को बताया वजह
IPL 2021: वोक्स ने कहा है कि उनके सामने लगातार तीन टूर्नामेंट थे. उन्होंने कहा वर्कलोड को मैनेज करने के लिए मैंने आईपीएल की बजाय टी20 वर्ल्ड कप और इसके बाद खेली जाने वाली एशेज सीरीज को तरजीह दी है.
![IPL 2021: आईपीएल से हटने को लेकर सामने आया क्रिस वोक्स का बयान, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज को बताया वजह IPL 2021: chris woakes says had to skip IPL to concentrate on T20 World Cup and Ashes Series IPL 2021: आईपीएल से हटने को लेकर सामने आया क्रिस वोक्स का बयान, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज को बताया वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/bb711d65e52b846568a4b0921500b3ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने को लेकर बड़ा बयान दिया है. वोक्स ने कहा है कि उनके सामने लगातार तीन टूर्नामेंट थे. वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्होंने आईपीएल की बजाय टी20 वर्ल्ड कप और इसके बाद खेली जाने वाली एशेज सीरीज को तरजीह दी. यहीं वजह है कि उन्हें इस तरह से यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल के दूसरे फेज से अपना नाम वापस लेने का फैसला करना पड़ा.
क्रिस वोक्स आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल थे. दिल्ली ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और टी20 स्पेशलिस्ट बेन डवारशुइश (Ben Dwarshuis) को अपनी टीम में शामिल किया है. वोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और डेविड मलान (पंजाब किंग्स) ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया था.
क्या कहा वोक्स ने
वोक्स ने बताया, "मुझे इस बात को लेकर पता नहीं था कि विश्व कप टीम में मेरा चयन होगा. आईपीएल का कार्यक्रम नये सिरे से बना और अब यह इस समय हो रहा है. मुझे आईपीएल खेलकर खुशी होती लेकिन वर्कलोड को देखते हुए मुझे इसे छोड़ना पड़ा. आईपीएल के ठीक बाद शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज मेरे हिसाब से बेहद अहम है.’’
साथ ही उन्होंने कहा, "टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद एशेज को देखते हुए समय बहुत कम है. 2019 की तरह इस बार भी क्रिकेट का सीजन काफी लंबा है. कोरोना महामारी की वजह से भी दुनिया में हालात बेहद कठिन बने हुए हैं. हालांकि एक क्रिकेटर के तौर पर मैं आगामी सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं."
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)