IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिट्ल और चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन 14 के दूसरे हिस्से को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 20 अगस्त तक दुबई पहुंचकर अपना प्रैक्टिस कैंप शुरू कर सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही आईपीएल टीमों को जानकारी दे चुका है कि आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे. कोरोना वायरस महामारी और मानसून को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडिया में कैंप लगाने का प्लान कैंसिल कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकबज को बताया है कि टीम 20 अगस्त तक दुबई पहुंचकर अपना कैंप शुरू करेगी. यूएई सरकार के नियम के मुताबिक दुबई पहुंचने पर खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भी रहना होगा. सीएसके के सीईओ ने कहा, ''हम 15 अगस्त तक दुबई जाना चाहते थे. लेकिन अब हम 20 अगस्त तक दुबई जाएंगे. हमने यह बात बीसीसीआई को बता दी है. हमें उम्मीद है कि 20 अगस्त तक रवाना होने के लिए हमें सारी परमिशन मिल जाएंगी.''
आरसीबी के भी दुबई जल्दी पहुंचने की संभावना
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी क्रिकबज को बताया गया है कि टीम 20 अगस्त तक दुबई पहुंचना चाहती है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस बात की जानकारी बीसीसीआई और आईपीएल ऑफिशियल को दे दी है.
इन दोनों के अलावा रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के भी 20 अगस्त तक दुबई पहुंचने की संभावना है. आरसीबी ने हालांकि अभी तक दुबई पहुंचने के बारे में कोई एलान नहीं किया है.
दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी दोनों टीमों के 10-10 प्वाइंट्स हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे-तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं.
शुभमन गिल इंग्लैंड से भारत वापस लौटे, आईपीएल में खेलने पर इसलिए लगा सवालिया निशान