IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से स्टार तेज गेंदबाज जुड़ गया है. शुक्रवार को सीएसके ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट का एलान किया. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सीएसके ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में शामिल किया है.
सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर रहने का फैसला किया था. जोश हेजलवुड ने बायो बबल में रहकर दो महीने आईपीएल खेलने की बजाए परिवार के साथ वक्त बीताने को प्राथमिकता दी.
पिछले कई दिनों से धोनी की टीम जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को आईपीएल की वेबसाइट पर इस बात की जानकारी मिली कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जोश हेजलुवड के रिप्लेसमेंट के तौर जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं बेहरनडॉर्फ
बेहरनडॉर्फ दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बेहरनडॉर्फ इससे पहले 2019 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस की ओर से पांच मैच खेलते हुए बेहरनडॉर्फ ने पांच विकेट लिए थे.
30 साल के बेहरनडॉर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी अपने शुरुआती दौर में ही हैं. बेहरनडॉर्फ ने अब तक 11 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए बेहरनडॉर्फ 23 विकेट हासिल कर चुके हैं.
बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की नज़रें टूर्नामेंट में शानदार वापसी करने पर हैं. पिछले साल आईपीएल के इतिहास में पहली बार धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
IPL 2021: जानिए कौन हैं इस साल के ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी