IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद एक और करारा झटका लगा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्लो ओवर रेट की वजह से भारी जुर्माना चुकाना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल मैच के समय को लेकर बेहद सख्त हो गया है. आईपीएल की शुरुआत से पहले ही एलान कर दिया गया था कि जो भी टीम निर्धारित 90 मिनट में 20 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाएगी उसे जुर्माने का सामना करना होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले मैच में ही निर्धारित समय के दौरान 20 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाई. स्लो ओवर रेट की वजह से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं अगर धोनी की टीम इस सीजन में दोबारा यह गलती करती है तो एमएस धोनी को एक मैच से बाहर भी बैठना पड़ सकता है.
चेन्नई के हिस्से आई करारी हार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए थे. लेकिन गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से सीएसके ने 18.4 ओवर में ही मैच को गंवा दिया. दिल्ली कैपिटल्स सीएसके को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजों ने मुश्किल पिच पर अपना काम पूरा कर दिया था लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से हमारे हिस्से हार आई.