CSK Hero Ruturaj Gaikwad Welcome: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम किया. टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अहम योगदान रहा. गायकवाड़ ने इस सीजन में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और चार अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 635 रन स्कोर किए. इसके साथ ही वो IPL में ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर कब्जा जमाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर भी बनें. CSK की जीत के बाद गायकवाड़ कल दुबई से अपने घर (Home Town) पुणे पहुंचे. गायकवाड़ के यहां पहुंचने पर उनकी मां ने पारंपरिक (Traditional) अंदाज में उनका जोरदार स्वागत किया. CSK फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट किया है.
ट्विटर पर पोस्ट इस वीडियो में गायकवाड़ के घर पहुंचने पर वहां उनकी मां, परिवार के अन्य सदस्य और दोस्तों समेत कई लोग स्वागत के लिए खड़े नजर आते हैं. गायकवाड़ के कर से बाहर निकलते ही वहां खड़ी उनकी मां पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत करती नजर आ रही हैं. अपने स्टार बेटे के लिए उनकी मां के इस प्रेम का वीडियो बेहद ही इमोशनल कर देता है. साथ ही अपनी इस पोस्ट में फ्रेंचाइजी ने तमिल शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “Mersal Arasan बैक होम”
रुतुराज ने इस साल जमाया 'ऑरेंज कैप' पर कब्जा
24 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने इस साल IPL में सबसे ज्यादा रन स्कोर कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. फाइनल में जीत के बाद गायकवाड़ ने बेहद खुशी जताते हुए कहा था, “इस समय मैं कैसा महसूस कर रहा हूं ये शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. IPL खिताब के साथ साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाना ये किसी सपने से कम नहीं है.” साथ ही उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर हर किसी को बेहद भरोसा था. मुझे ख़ुशी है कि हम सभी के भरोसे पर खरे उतरे. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरी एक ही कोशिश थी कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के साथ साथ अंत तक क्रीज पर टिके रहना है.”
यह भी पढ़ें