IPL 2021, CSK vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया, शिखर धवन ने खेली 39 रनों की पारी
CSK vs DC: चेन्नई (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 137 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली (DC) ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.
CSK vs DC Match 50 Result: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL 2021) के 50वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इस मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक चला. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. जबकि शिमरन हेटमायर ने नाबाद 28 रन बनाए.
ऐसा रहा पहली पारी का रोमांच
सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों के बीच के बीच 28 रनों की ही साझेदारी हुई की. अक्षर ने डू प्लेसिस (10) को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रोबिन उथ्थपा. रुतुराज को नॉर्खिया ने पवेलियन भेजा. गायकवाड़ ने 13 रन बनाए. इसके बाद मोइन अली(5) और उथ्थपा (19) रन बनाकर आउट हो गए. फिर अंबाती रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 गेंदो में 70 रन बनाए. इस दौरान रायुडू ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आवेश खान ने धोनी (18) को आउट कर सीएके को करारा झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा और रायुडू ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की. रायुडू ने 43 गेंदों में पांच चौकों ओर दो छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए, जबकि जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने 2, जबकि एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ऐसा रहा दूसरी पारी का रोमांच
दिल्ली की तरफ से ओपनिंग पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने की. टीम को पहला झटका 24 रनों के स्कोर पर लगा, जब पृथ्वी 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर आए और वह केवल 2 रनों का योगदान दे सके. फिर धवन ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाला. पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और एक वक्त ऐसा लगा जैसे दिल्ली के हाथों से यह मैच निकल चुका है, लेकिन आखिर में शिमरन हेटमायर ने संभलकर बल्लेबाजी की और नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2, दीपक चाहर ने 1, ड्वेन ब्रावो ने 1 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: तीन टीमें और स्पॉट एक, आईपीएल प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, जानें क्या कहते हैं आंकड़े