IPL 2021, CSK vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
CSK vs DC Match 50: चेन्नई (CSK) और दिल्ली (DC) की टीमें इस सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक रहेगा.
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे सीजन में सोमवार को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें अब तक शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. अब इनके बीच पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की जंग होगी. फिलहाल 18 अंकों के साथ चेन्नई की टीम टॉप पर है, जबकि दिल्ली की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एक तरफ चेन्नई में तमाम सीनियर खिलाड़ी हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली में युवा खिलाड़ियों की संख्या अधिक है. यह मैच काफी रोमांचक रहेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
Match 50. Chennai Super Kings XI: F du Plessis, R Gaikwad, M Ali, A Rayudu, R Uthappa, MS Dhoni, R Jadeja, DJ Bravo, S Thakur, D Chahar, J Hazlewood https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्खिया.
Match 50. Delhi Capitals XI: S Dhawan, P Shaw, S Iyer, R Pant, R Patel, S Hetmyer, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Khan, A Nortje https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
टॉस के बाद क्या बोले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत
टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें बस बुनियादी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, हम जो कर रहे हैं उसे जारी रखना चाहते हैं, टॉप दो में रहना चाहते हैं. रिपल पटेल डेब्यू कर रहे हैं, स्मिथ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो कुछ ओवर फेंक सकते हैं. धोनी से हमेशा बहुत अच्छी सीख मिलती है, लेकिन अभी वह प्रतिद्वंद्वी हैं, इसलिए खेल पर ध्यान देना जरूरी है.
पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे धोनी
टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, विकेट मुश्किल लग रहा है. हमने कुछ बदलाव किए हैं. सैम करन बाहर हैं, ब्रावो वापस आ गए हैं. चाहर आसिफ की जगह ले रहे हैं और रॉबिन उथप्पा को सुरेश रैना की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
CSK और DC के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से चेन्नई ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को 9 मैचों में जीत मिली है. पिछले रिकॉर्ड के लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके अलावा अगर यूएई की बात करें, तो दोनों ही टीमें यहां ती बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दिल्ली की टीम ने 2 मैच, जबकि चेन्नई की टीम एक मैच जीत सकी है. इससे पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों के बीच खेले गए एक मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021, CSK vs DC: आईपीएल में आज होगी सबसे 'मजबूत' टीमों के बीच टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें