IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

CSK vs MI: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण की शुरुआत आज दुबई में चेन्नई और मुंबई के मैच के साथ हुई, जिसमें चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Sep 2021 11:25 PM
आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई से शानदार जीत के साथ की

चेन्नई ने जीता मैच 

चेन्नई की तरफ से आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो ने किया. ओवर की दूसरी गेंद पर एडम मिल्ने 15 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरी गेंद पर सौरभ तिवारी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. चौथी गेंद पर राहुल चाहर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 136 रन ही बना पाई. इस तरह चेन्नई ने यह मैच 20 रनों से जीतकर आईपीएल के दूसरे चरण की धमाकेदार शुरुआत की है.

मुंबई को आखिरी ओवर में चाहिए 24 रन

शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में एडम मिल्ने ने लंबा छक्का लगाया, लेकिन अब यह मैच चेन्नई की झोली में जाता दिख रहा है. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत है. हालांकि यह काफी मुश्किल टारगेट है. 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 133/6

चेन्नई जीत के बेहद करीब 

सौरभ तिवारी ने इस ओवर में तेजी से रन बटोरने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि उनको एक जीवनदान भी मिला, जब धोनी और ब्रावो के बीच गलतफहमी के कारण कैच छूट गया. अब मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिए 39 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 118/6

चेन्नई ने मैच पर बनाई पकड़, मुंबई के हाथ से फिसल रहा मैच

चेन्नई ने इस मैच पर काफी मजबूत पकड़ बना ली है. मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत है, लेकिन उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में मुंबई के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल हो गया है. 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108/6

मुंबई के 100 रन पूरे, लक्ष्य पाना हुआ बेहद मुश्किल 

अब मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने का पूरा दारोमदार सौरभ तिवारी पर है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे टीम को जीत दिला पाएंगे. फिलहाल मुंबई के हाथ से यह मैच निकल चुका है. ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में 7 रन आए. 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 104/6

मुंबई के 6 विकेट गिरे 

मुंबई के लिए यह मैच काफी मुश्किल होता नजर आ रहा है. मोइन अली के इस ओवर में क्रुणाल पांड्या 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने एडम मिल्ने आए हैं. अब मुंबई को 30 गेंदों पर 60 रनों की जरूरत है. 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 97/6





मुंबई के पांच विकेट गिरे 

जोश हेजलवुड ने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान कीरोन पोलार्ड को 15 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अब मुंबई की टीम मुश्किल में फंस गई है. अब बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए हैं. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 91/5





शार्दुल ने की किफायती गेंदबाजी 

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर में भी शार्दुल ने किफायती गेंदबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 5 रन बटोरे. इस ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं आया. 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 87/4

मुंबई का स्कोर 80 के पार 

मुंबई के बल्लेबाज मौका मिलने पर बड़े शॉट लगाकर टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 82/4

पोलार्ड ने लगाया लंबा छक्का 

रविंद्र जडेजा का स्वागत सौरभ तिवारी ने चौका लगाकर किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने लंबा छक्का लगाया. मुंबई लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/4





मुंबई को लगा चौथा झटका

ड्वेन ब्रावो ने ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को 11 रनों के निजी स्कोर पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करा दिया. इस तरह मुंबई के चार विकेट गिर गए हैं. अब बल्लेबाजी करने कप्तान कीरोन पोलार्ड आए हैं. दूसरे छोर पर सौरभ तिवारी टिके हुए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने चौका लगाया. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 62/4 





मैच पर पकड़ मजबूत कर रहे चेन्नई के गेंदबाज

चेन्नई की गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर मैच पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. मोइन अली ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 6 सिंगल दिए. दोनों बल्लेबाजों ने भी स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया. फिलहाल ईशान किशन 7 और सौरभ तिवारी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 54/3

शार्दुल ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी की

शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन दिए. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/3

इस ओवर से मिले चार सिंगल

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोइन अली को अटैक पर लगाया गया है. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इस ओवर में 4 सिंगल बटोरे. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 45/3

शार्दुल ने सूर्यकुमार को भेजा पवेलियन 

शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई की तीसरी सफलता दिलाते हुए सूर्यकुमार यादव को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. अब बल्लेबाजी करने सौरभ तिवारी आए हैं. दोनों बल्लेबाजों के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. तिवारी ने शार्दुल के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 41/3





चाहर ने अनमोलप्रीत सिंह को भेजा पवेलियन

दीपक चाहर का यह ओवर काफी किफायती रहा. शुरुआती पांच गेंदों पर उन्होंने केवल एक रन दिया. इसके अलावा ओवर की आखिरी गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने ईशान किशन आए हैं. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 35/2





अनमोलप्रीत सिंह ने दो चौके और एक छक्का जड़ा

जोश हेजलवुड का यह ओवर मुंबई के लिए काफी बढ़िया रहा. इस ओवर में अनमोलप्रीत सिंह ने दो चौके और एक छक्का लगाया. इस तह मुंबई का स्कोर तेजी से बढ़ रहा है. अनमोलप्रीत सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव 1 रन पर हैं. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 34/1

मुंबई का पहला विकेट गिरा

दीपक चाहर के इस ओवर का स्वागत डिकॉक ने चौके के साथ किया. दूसरी गेंद पर चाहर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया. चाहर के पक्ष में फैसला गया और मुंबई को पहला झटका लग चुका है. डिकॉक 17 रन बनाकर आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 20/1





डिकॉक ने लगाए दो शानदार चौके 

जोश हेजलवुड के इस ओवर में क्विंटन डिकॉक ने दो चौके लगाए. मुंबई को तेज शुरुआत मिली है. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 14/0

मुंबई की पारी शुरू 

मुंबई की टीम 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. ओपनिंग करने क्विंटन डिकॉक और अनमोलप्रीत सिंह आए हैं. पहले ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए. डिकॉक ने दो रनों के साथ अपना खाता खोला. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2/0

मुंबई को मिला 157 रनों का लश्र्य

बुमराह, बोल्ट और मिल्ने ने चटकाए 2-2 विकेट

मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाकर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि इस मैच में मुंबई के स्पिनर कुछ खास नहीं कर पाए. 

गायकवाड़ ने खेली 88 रनों की पारी 

चेन्नई की तरफ से गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली. रविंद्र जडेजा ने 26 और ड्वेन ब्रावो ने 23 रनों का योगदान दिया. चेन्नई के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. डू प्लेसिस और मोइन अली बिना खाता खोले आउट हो गए. धोनी ने 3 और सुरेश रैना ने 4 रन बनाए. अंबाती रायडू 0 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. 

मुंबई को मिला 157 रनों का लक्ष्य 

मुंबई में पारी के आखिरी ओवर में बुमराह को अटैक पर लगाया. ओवर की दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो 8 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. चौथी और पांचवीं गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल लिए. ओवर की आखिरी गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का जड़ा. इसके साथ ही चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं. 

ब्रावो ने की तूफानी बल्लेबाजी 

ड्वेन ब्रावो ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 6 गेंदों पर 21 रन जुटा लिए. चेन्नई के लिए ट्रेंट बोल्ट का यह ओवर काफी बढ़िया रहा और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 141/5

इस ओवर से बटोरे 10 रन 

एडम मिल्ने के इस ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने शानदार छक्का लगाया. इस तरह चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस ओवर में 10 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 117/5

चेन्नई के 5 विकेट गिरे

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने ड्वेन ब्रावो आए हैं. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/5





रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ी फिफ्टी 

रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाकर अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे छोर पर जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 98/4





अर्धशतक से केवल 4 रन दूर हैं गायकवाड़

इस ओवर में भी रविंद्र जडेजा ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए कुछ रन बटोरे. अब रुतुराज अपने अर्धशतक से केवल 4 रन पीछे हैं. उन्होंने बेहद मुश्किल समय में पारी को संभालते हुए कुछ बड़े शॉट भी लगाए हैं. रविंद्र जडेजा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 87/4

गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर लगाए बुमराह

राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के ओवर में कुछ बड़े शॉट आने के बाद गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अब जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बटोरे. 14 ओवर के बाद चेन्नई की टीम का स्कोर 81/4

अर्धशतक के करीब पहुंचे गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 44 रनों के निजी स्कोर पर हैं. दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अब तेज खेलकर टीम के स्कोर को आगे ले जा रहे हैं. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 74/4

चेन्नई के लिए बढ़िया रहा यह ओवर

क्रुणाल के इस ओवर में चेन्नई की टीम ने बेहद तेजी से रन बटोरे. रुतुराज गायकवाड़ ने ओवर में छक्का और चौका लगाया. इसके अलावा जडेजा ने भी एक चौका जड़ दिया. कुल मिलाकर चेन्नई के लिए यह ओवर शानदार रहा. 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 66/4

चाहर ने की किफायती गेंदबाजी 

चेन्नई के दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी कोशिश है कि इस वक्त कोई विकेट न गंवाया जाए. दोनों बल्लेबाजों ने राहुल चाहर के इस ओवर से चार रन बटोरे. 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 48/4

महंगा रहा क्रुणाल पांड्या का ओवर 

क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं. अब तक मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. इस ओवर में क्रुणाल ने खराब गेंदबाजी की और कई एक्सट्रा रन दिए. 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44/4

संभलकर खेल रहे गायकवाड़ और जडेजा 

एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव करते हुए राहुल चाहर को अटैक पर लगाया गया है. दोनों बल्लेबाजों का फोकस फिलहाल विकेट बचाकर खेलने पर है. चाहर के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने चार रन जुटाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35/4

कीरोन पोलार्ड खुद गेंदबाजी के लिए उतरे

मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी करने आए हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेले और 4 रन बटोरे. गायकवाड़ 18 और जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 31/4

गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह

धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाज करने रविंद्र जडेजा आए हैं. चेन्नई की टीम इस वक्त मुश्किल में है और दोनों खिलाड़ियों के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. मुंबई ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए लगाया है. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 27/4

चेन्नई के चार विकेट गिरे, धोनी 3 रन बनाकर आउट

एडम मिल्ने के इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने चौका लगाया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह चेन्नई के चार विकेट गिर चुके हैं और मैच पर मुंबई ने पकड़ मजबूत कर ली है. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 24/4





रनों की गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ लगातार अच्छे शॉट लगाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे छोर पर धोनी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18/3

गायकवाड़ ने पारी का पहला चौका लगाया

पारी के चौथे ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर गायकवाड़ ने पारी का पहला चौका लगाया. धोनी और गायकवाड़ के ऊपर इस वक्त टीम को संभालने की जिम्मेदारी है. मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 11/3

चेन्नई को लगा तीसरा झटका, रैना भी हुए आउट

अंबाती रायडू के रिटायर हर्ट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. चेन्नई की टीम अब काफी मुश्किल में फंस गई है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने कप्तान धोनी आए हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7/3





अंबाती रायडू के हाथ में लगी चोट, रिटायर हर्ट हुए, क्रीज पर आए सुरेश रैना

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद अंबाती रायडू के ग्लव्स पर लगी और वह चोटिल हो गए. वह रिटायर हर्ट हो गए हैं और सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए हैं. 

चेन्नई के दो विकेट गिरे

पहले ओवर में फाफ डू प्लेसिस का विकेट खोने के बाद चेन्नई को दूसरे ओवर में भी बड़ा झटका लगा. ए मिल्ने की गेंद पर मोइन अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अब क्रीज पर अंबाती रायडू आए हैं. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3/2

मोइन अली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे



चेन्नई की खराब शुरुआत, डू प्लेसिस आउट

पहले ही ओवर में चेन्नई का विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर डू प्लेसिस बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ड का शिकार हो गए. इस तरह चेन्नई को पहला झटका लग चुका है. 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1/1 

100वां आईपीएल मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह और ड्वेन ब्रावो

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. दोनों लंबे समय से अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़े हुए हैं और सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ए. सिंह, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, ए मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट





चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.





कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं मुंबई की कप्तानी

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे, इसकी वजह से कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा मुंबई के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस मैच में नहीं खेल रहे. 

धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

आईपीएल के दूसरे चरण की होगी शुरुआत

बैकग्राउंड

CSK vs MI Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें रविवार को आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण का आगाज करेंगी. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर विजयी अभियान के साथ टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत करना चाहेंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस अपना जलवा बिखेरना चाहेगी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके भी दमदार शुरुआत करने के लिए बेताब है. चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ी इस चरण में नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी यह टीम सितारों से सजी हुई है. 


CSK vs MI Head to Head (चेन्नई और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े)
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं तो सिर्फ 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है. 


चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर. 


मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.


सीएसके के कोच बोले- इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह देख रहे
चेन्नई सुपर किग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है. इस साल आईपीएल को दो भाग में खेला जा रहा है, जिसके चलते एक अलग चुनौती का सामना करना पर रहा है. मैच से पहले फ्लेमिंग ने सीएसके टीवी से कहा, 'हम एक बार फिर से अच्छी शुरुआत करना चहते हैं. हमें आगे के मैच जीतने के लिए हमारे खिलाड़ियों का फॉर्म में होना जरूरी है. हम यहां नई शुरुआत करना चाहते हैं और इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह देख रहे हैं.'


यह भी पढ़ेंः IPL 2021: चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले से होगा दूसरे हाफ का आगाज़, सात बजे होगा टॉस


IPL 2021: शुभमन गिल और नीतीश राणा को लेकर KKR के मेंटर डेविड हसी का बड़ा बयान, अपने प्रदर्शन से कर सकते हैं हैरान


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.